23 Thousand Bank Fraud Happened In Last 5 Years, Says Rbi In Rti Reply - पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये के 23 हजार से ज्यादा बैंक घोटाले, Rbi ने एक आरटीआई में दिया जवाब
[ad_1]
[ad_2]
Source link
ख़बर सुनें
रिजर्व बैंक ने कहा है कि पिछले पांच साल में देश के विभिन्न बैंकों में एक लाख करोड़ रुपये के 23 हजार से ज्यादा बैंक घोटालों का पता चला है। देश के केंद्रीय बैंक ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत दायर एक आवेदन के जवाब में यह जानकारी दी है।
एक साल में 5 हजार मामले दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल, 2017 से मार्च, 2018 के बीच बैंक धोखाधड़ी के 5152 मामले उजागर हुए हैं। धोखाधड़ी के इन मामलों में 28,459 करोड़ रुपये शामिल हैं। वर्ष 2016-17 में बैंक घोटालों की संख्या 5076 थी, जिनमें 23,933 करोड़ रुपये शामिल थे।
एक साल में 5 हजार मामले दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल, 2017 से मार्च, 2018 के बीच बैंक धोखाधड़ी के 5152 मामले उजागर हुए हैं। धोखाधड़ी के इन मामलों में 28,459 करोड़ रुपये शामिल हैं। वर्ष 2016-17 में बैंक घोटालों की संख्या 5076 थी, जिनमें 23,933 करोड़ रुपये शामिल थे।
कुल मिलाकर मार्च, 2013 से मार्च, 2018 तक की पांच साल की अवधि में एक लाख रुपये या उससे ज्यादा की बैंक धोखाधड़ी के 23,866 मामले सामने आए हैं जिनमें एक लाख 718 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।
खुलासा काफी महत्वपूर्ण
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद केस विशेष के तथ्यों और परिस्थितियों के अनुसार कार्रवाई की जाती है। बैंक धोखाधड़ी को लेकर रिजर्व बैंक का यह खुलासा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियां उद्योगपतियों एवं अन्य बैंक ग्राहकों द्वारा अंजाम दिए गए धोखाधड़ी के कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर रही हैं। इनमें नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का 130 अरब रुपये का घोटाला भी शामिल है।
IDBI में 600 करोड़ का घोटाला
IDBI Bank
[ad_2]
Source link
23 Thousand Bank Fraud Happened In Last 5 Years, Says Rbi In Rti Reply
- पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये के 23 हजार से ज्यादा बैंक घोटाले, Rbi ने एक आरटीआई
में दिया जवाब
Reviewed by Google Pustak
on
May 03, 2018
Rating:
No comments: