Amu Jinnah Portrait Dispute: New Controversy Of Sir Syed's Picture Taken Off - Amu जिन्ना तस्वीर प्रकरण में नया विवाद, अब Pwd गेस्ट हाउस में लगी सर सैयद की तस्वीर उतारी

[ad_1]



न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़
Updated Fri, 04 May 2018 08:06 PM IST



ख़बर सुनें



एएमयू में जिन्ना की तस्वीर के प्रकरण के बीच ही एक और तस्वीर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिले के खैर कस्बे में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लगी एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां की तस्वीर हटा दी गई है। ये तस्वीर गुजरे बुधवार को हटाई गई है। यह तस्वीर किसने हटाई है इसकी जानकारी चौकीदार से लेकर पीडब्ल्यूडी के अफसरों तक किसी को नहीं है।
 
सर सैयद के साथ यहां पर महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव आंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री आदि की तस्वीरें लगी थीं। ये सभी तस्वीरें आज भी अपने स्थान पर हैं। वहीं सर सैयद की तस्वीर अचानक गायब हो जाने से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। गेस्ट हाउस के चौकीदार पप्पू का कहना है कि बुधवार तक तस्वीर लगी हुई थी। उसके बच्चे की तबियत खराब हो गई थी। उसे लेकर वह अस्पताल गया। जब वापस आया तो वहां तस्वीर नहीं थी। अंदरखाने चर्चा है कि भाजपा के एक नेता के कहने पर ये तस्वीर हटाई गई है, क्योंकि यहां पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर नहीं होने पर नेताजी नाराज हो गए थे।
 
दरअसल, बीते बुधवार को इसी गेस्ट हाउस में लोहागढ़ प्रकरण को लेकर भाजपा नेताओं की मंथन बैठक हुई थी। लोहागढ़ में जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के रात्रि प्रवास के दौरान दलित के घर में होटल से खाना मंगाकर खाने के मामले को लेकर हुई फजीहत पर भाजपा नेता वार्ता कर रहे थे। इस बैठक में सांसद सतीश गौतम, खैर के भाजपा विधायक अनूप प्रधान सहित स्थानीय भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक उस समय कुछ नेताओं ने सर सैयद की तस्वीर लगी होने पर आपत्ति जताई थी।

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर प्रदीप रत्नम का कहना है कि गेस्ट हाउस में सर सैयद की तस्वीर हटाए जाने का प्रकरण संज्ञान में आया है। शनिवार को इस संबंध में जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

बयान
 
लोहागढ़ प्रकरण को लेकर स्थानीय नेताओं से बात करने बुधवार को गेस्ट हाउस गया था। उस समय तस्वीर को लेकर कोई बात नहीं हुई। 
- सतीश गौतम, भाजपा सांसद

खैर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सर सैयद की तस्वीर लगी थी। बुधवार को भाजपा नेताओं की वार्ता के दौरान मैंने भी देखी। किसने हटवाई मुझे नहीं मालूम। 
- अनूप प्रधान, भाजपा विधायक खैर विधानसभा



एएमयू में जिन्ना की तस्वीर के प्रकरण के बीच ही एक और तस्वीर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिले के खैर कस्बे में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लगी एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां की तस्वीर हटा दी गई है। ये तस्वीर गुजरे बुधवार को हटाई गई है। यह तस्वीर किसने हटाई है इसकी जानकारी चौकीदार से लेकर पीडब्ल्यूडी के अफसरों तक किसी को नहीं है।


 
सर सैयद के साथ यहां पर महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव आंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री आदि की तस्वीरें लगी थीं। ये सभी तस्वीरें आज भी अपने स्थान पर हैं। वहीं सर सैयद की तस्वीर अचानक गायब हो जाने से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। गेस्ट हाउस के चौकीदार पप्पू का कहना है कि बुधवार तक तस्वीर लगी हुई थी। उसके बच्चे की तबियत खराब हो गई थी। उसे लेकर वह अस्पताल गया। जब वापस आया तो वहां तस्वीर नहीं थी। अंदरखाने चर्चा है कि भाजपा के एक नेता के कहने पर ये तस्वीर हटाई गई है, क्योंकि यहां पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर नहीं होने पर नेताजी नाराज हो गए थे।
 
दरअसल, बीते बुधवार को इसी गेस्ट हाउस में लोहागढ़ प्रकरण को लेकर भाजपा नेताओं की मंथन बैठक हुई थी। लोहागढ़ में जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के रात्रि प्रवास के दौरान दलित के घर में होटल से खाना मंगाकर खाने के मामले को लेकर हुई फजीहत पर भाजपा नेता वार्ता कर रहे थे। इस बैठक में सांसद सतीश गौतम, खैर के भाजपा विधायक अनूप प्रधान सहित स्थानीय भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक उस समय कुछ नेताओं ने सर सैयद की तस्वीर लगी होने पर आपत्ति जताई थी।

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर प्रदीप रत्नम का कहना है कि गेस्ट हाउस में सर सैयद की तस्वीर हटाए जाने का प्रकरण संज्ञान में आया है। शनिवार को इस संबंध में जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

बयान
 
लोहागढ़ प्रकरण को लेकर स्थानीय नेताओं से बात करने बुधवार को गेस्ट हाउस गया था। उस समय तस्वीर को लेकर कोई बात नहीं हुई। 
- सतीश गौतम, भाजपा सांसद

खैर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सर सैयद की तस्वीर लगी थी। बुधवार को भाजपा नेताओं की वार्ता के दौरान मैंने भी देखी। किसने हटवाई मुझे नहीं मालूम। 
- अनूप प्रधान, भाजपा विधायक खैर विधानसभा





[ad_2]

Source link
Amu Jinnah Portrait Dispute: New Controversy Of Sir Syed's Picture Taken Off - Amu जिन्ना तस्वीर प्रकरण में नया विवाद, अब Pwd गेस्ट हाउस में लगी सर सैयद की तस्वीर उतारी Amu Jinnah Portrait Dispute: New Controversy Of Sir Syed's Picture
Taken Off - Amu जिन्ना तस्वीर प्रकरण में नया विवाद, अब Pwd गेस्ट हाउस में लगी सर
सैयद की तस्वीर उतारी Reviewed by Google Pustak on May 04, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.