Amu Jinnah Portrait Row Hits Campus And Blow The Effigy Of Satish Gautam - Amu में फिर बवाल: छायाकार को पीटा, भाजपा सांसद का पुतला फूंका
ब्यूरो, अमर उजाला, अलीगढ़
Updated Fri, 04 May 2018 11:36 PM IST
ख़बर सुनें
छात्रों ने सांसद सतीश गौतम एवं आरएसएस का पुतला जलाया और कवरेज करने गए एक स्वतंत्र छायाकार के साथ मारपीट की। छायाकार को बचाने के लिए सुरक्षा कर्मी ने फायरिंग की।
हिंदूवादी छात्र नेताओं के आह्वान पर जिले के दो कॉलेजों के छात्रों के एएमयू कूच को पुलिस प्रशासन ने विफल कर दिया। सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने जिले में शुक्रवार दोपहर 2 बजे से शनिवार रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।
एएमयू कैंपस में उपद्रव करने वाले हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी नहीं होने से छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
शुक्रवार को सुबह से ही छात्र बाब-ए-सैयद स्थित धरना स्थल पर छात्र जुटने लगे। हाथ में काली पट्टी बांधकर हजारों छात्रों ने जुमे की नमाज पढ़ी। शहर के कई लोग भी इसमें शामिल हुए। अपराह्न में कुछ छात्र पत्रकारों को बातचीत के लिए आमंत्रित कर ले गए।
बाब-ए-सैयद के अंदर पहुंचने के बाद कवरेज को पहुंचे स्वतंत्र छायाकार मनोज अलीगढ़ी को कुछ युवकों ने दबोच लिया और मारपीट की। उनका कैमरा तोड़ने का भी प्रयास किया। छात्रों के तेवर देखकर मीडियाकर्मी एवं पुलिसकर्मी बाब-ए-सैयद से करीब 100 मीटर की दूरी पर बैठ रहे हैं।
शाम को छात्रों ने धरना स्थल पर सांसद सतीश गौतम एवं आरएसएस का पुतला दहन किया। दिनभर आरएसएस, हिंदू युवा वाहिनी, एबीवीपी एवं भाजपा के खिलाफ छात्र नारे लगाते रहे। एएमयू प्रॉक्टर प्रो. एम मोहसिन खान ने बताया कि प्रॉक्टोरियल टीम ने छायाकार मनोज अलीगढ़ी की हर संभव मदद की। मारपीट करने वाले युवक एएमयू के थे या बाहरी, इसको चिह्नित किया जाएगा।
[ad_2]
Source link
No comments: