Epfo Discontinued Csc Website Amid Aadhaar Data Leak Reports - Epfo ने बंद किया आधार लिंक करने वाला पोर्टल, डाटा लीक होने की अफवाह के बीच लिया फैसला

[ad_1]



बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 03 May 2018 12:38 PM IST



ख़बर सुनें



कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने डाटा लीक होने की सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह के बीच आधार लिंक करने वाले पोर्टल को बंद कर दिया है। ईपीएफओ ने उस पोर्टल को बंद किया जिसके जरिए देश भर में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पीएफ खाते को आधार से लिंक करते हैं। 

इस वेबसाइट से डाटा लीक होने की आशंका
ईपीएफओ ने यह फैसला तब लिया है जब ऐसी खबरें सामने आई कि हैकर्स ने सीएसई द्वारा चलाई जा रही एक वेबसाइट aadhaar.epfoservices.com से डाटा को लीक कर लिया है। इस संबंध में ईपीएफओ कमिश्नर वी पी जॉय ने सीएसई के सीईओ दिनेश त्यागी को पत्र भी लिखा है। 

22 मार्च को बंद कर दिया गया था पोर्टल
ईपीएफओ ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि डाटा या फिर सॉफ्टवेयर में हुई चूक के लिए हमेशा से परिपत्र जारी किया जाता है और इसी के संबंध में 22 मार्च को ही इस वेबसाइट को बंद कर दिया गया था। संगठन ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए दी जाने वाली सेवाओं पर खत्म कर दिया है। उसका कहना है कि यह कदम सीएससी की संवेदनशीलता की जांच लंबित रहने तक उठाया गया है। 


ईपीएफओ ने कहा कि डाटा लीक की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। डाटा सुरक्षा के लिए ईपीएफओ ने एहतियातन सर्वर बंद कर दिया है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक सीएससी से सेवाएं प्रदान नहीं की जाएंगी। 

UIDAI ने भी झाड़ा पल्ला
यूआईडीएआई ने इसी बीच उन मीडिया रिपोर्ट का खंड किया जो ईपीएफओ के आयुक्त जॉ़य के पत्र पर आधारित थी। प्राधिकरण ने कहा कि यूआईएडीआई के सर्वर से कोई डाटा चोरी नहीं हुई है, आधार डाटा सुरक्षित है।

संबंधित वेबसाइट उसकी नहीं है और ईपीएफओ ने पीएफ अकाउंट होल्डर्स के यूनिवर्सल अकाउट नंबर को आधार से जोड़ने की शुरुआत की है। दूसरी ओर ईपीएफओ ने कहा कि डाटा लीक की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। डाटा सुरक्षा और संरक्षण के लिए 

गौरतलब है कि ईपीएफओ यह भी कहा है कि किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। डाटा लीक की किसी भी संभावना को रोकने के लिए हरसंभव उपाय किए गए हैं। भविष्य में इस बारे में सतर्कता बरती जाएगी।



कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने डाटा लीक होने की सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह के बीच आधार लिंक करने वाले पोर्टल को बंद कर दिया है। ईपीएफओ ने उस पोर्टल को बंद किया जिसके जरिए देश भर में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पीएफ खाते को आधार से लिंक करते हैं। 


इस वेबसाइट से डाटा लीक होने की आशंका
ईपीएफओ ने यह फैसला तब लिया है जब ऐसी खबरें सामने आई कि हैकर्स ने सीएसई द्वारा चलाई जा रही एक वेबसाइट aadhaar.epfoservices.com से डाटा को लीक कर लिया है। इस संबंध में ईपीएफओ कमिश्नर वी पी जॉय ने सीएसई के सीईओ दिनेश त्यागी को पत्र भी लिखा है। 

22 मार्च को बंद कर दिया गया था पोर्टल
ईपीएफओ ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि डाटा या फिर सॉफ्टवेयर में हुई चूक के लिए हमेशा से परिपत्र जारी किया जाता है और इसी के संबंध में 22 मार्च को ही इस वेबसाइट को बंद कर दिया गया था। संगठन ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए दी जाने वाली सेवाओं पर खत्म कर दिया है। उसका कहना है कि यह कदम सीएससी की संवेदनशीलता की जांच लंबित रहने तक उठाया गया है। 






आगे पढ़ें

डाटा लीक की पुष्टि नहीं







[ad_2]

Source link
Epfo Discontinued Csc Website Amid Aadhaar Data Leak Reports - Epfo ने बंद किया आधार लिंक करने वाला पोर्टल, डाटा लीक होने की अफवाह के बीच लिया फैसला Epfo Discontinued Csc Website Amid Aadhaar Data Leak Reports - Epfo ने
बंद किया आधार लिंक करने वाला पोर्टल, डाटा लीक होने की अफवाह के बीच लिया फैसला Reviewed by Google Pustak on May 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.