Mea says Talks And Terror Cannot Go Hand In Hand With Pakistan - आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते, भारत की एक बार फिर पाक को दो टूक

[ad_1]


ख़बर सुनें



विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को भारतीय विशेषज्ञों के समूह की पाकिस्तान यात्रा को ‘सामान्य’ करार दिया। लेकिन जोर देकर कहा कि हम इस्लामाबाद के खिलाफ अपनी नीति ‘आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते’ पर अटल हैं। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच व्यावहारिक आदान-प्रदान जारी है और यह दोनों देशों के बीच सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। 

उन्होंने इस मुद्दे पर सवालों के जवाब में मीडिया से कहा, ‘यह दो समाजों के बीच एक बैठक है, जो व्यावहारिक आदान-प्रदान का हिस्सा है... इसमें कुछ भी नया नहीं है।’ 

साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवाद और आतंकी आधारभूत ढांचे को समर्थन देने के बारे में बार बार कहा जा चुका है। यह भी कहा जा चुका है कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते। इस रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।  



विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को भारतीय विशेषज्ञों के समूह की पाकिस्तान यात्रा को ‘सामान्य’ करार दिया। लेकिन जोर देकर कहा कि हम इस्लामाबाद के खिलाफ अपनी नीति ‘आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते’ पर अटल हैं। 


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच व्यावहारिक आदान-प्रदान जारी है और यह दोनों देशों के बीच सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। 

उन्होंने इस मुद्दे पर सवालों के जवाब में मीडिया से कहा, ‘यह दो समाजों के बीच एक बैठक है, जो व्यावहारिक आदान-प्रदान का हिस्सा है... इसमें कुछ भी नया नहीं है।’ 

साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवाद और आतंकी आधारभूत ढांचे को समर्थन देने के बारे में बार बार कहा जा चुका है। यह भी कहा जा चुका है कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते। इस रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।  





[ad_2]

Source link
Mea says Talks And Terror Cannot Go Hand In Hand With Pakistan - आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते, भारत की एक बार फिर पाक को दो टूक Mea says Talks And Terror Cannot Go Hand In Hand With Pakistan - आतंकवाद
और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते, भारत की एक बार फिर पाक को दो टूक Reviewed by Google Pustak on May 04, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.