Team India Slips From Number On Position On Updated Icc Odi Ranking - Icc Rankings: इंग्लैंड ने छीनी टीम इंडिया से वन-डे की बादशाहत, टी-20 में चिर-प्रतिद्वंदी अव्वल
ख़बर सुनें
ICC की ताजा वनडे रैकिंग में टीम इंडिया को पछाड़ते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम नंबर एक पायदान पर काबिज हो चुकी है। टेस्ट रैंकिग के बाद बुधवार को जारी हुई वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया एक अंक गंवाकर 122 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है, जिसके 113 अंक है। न्यूजीलैंड उससे ठीक एक अंक पीछे चौथे स्थान पर है। बाकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
⬆️ England
⬇️ India@englandcricket have overtaken @BCCI to seize top spot in the @MRFWorldwide ICC ODI Team Rankings following the annual update.👉 https://t.co/0nRljY4tCu pic.twitter.com/KrrlFnggqB
— ICC (@ICC) May 2, 2018
वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आठ अंक गंवाकर पांचवें स्थान पर है। छठे पायदान वाली पाकिस्तान 6 के मुनाफे के साथ 102 अंक लिए हुए है। सातवीं रैंकिंग बांग्लादेश (93 अंक) के पास है, जबकि श्रीलंका (77) सात अंक गंवाते हुए 8वें नंबर पर है। नौवें पायदान पर मौजूद वेस्टइंडीज (69) ने पांच अंक गंवाए, लेकिन दसवीं रैंकिंग वाली अफगानिस्तान (63) ने पांच अंक हासिल किए।
यहां जानिए T-20 रैंकिंग
[ad_2]
Source link
No comments: